India News (इंडिया न्यूज), Rohtas News: रोहतास जिले के डेहरी-ऑन-सोन रेलवे स्टेशन पर 24 फरवरी 2025 को एक विक्षिप्त बालिका द्वारा रेलवे के इलेक्ट्रिक पोल (OHE Mast) पर चढ़ने की सूचना मिली। स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सूझबूझ के साथ बालिका की जान बचाई।

सब खत्म हो गया…, पाकिस्तान के कप्तान ने ही कर दी भविष्यवाणी, फूट-फूट कर रोने लगे पाक फैन

बालिका ने उतरने से किया इंकार

रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी राम विलास राम, सरोज और महिला आरक्षी प्रीति कुमारी ने मौके पर पहुंचकर देखा कि लगभग 18 वर्षीय बालिका OHE Mast (किमी सं. 554/12) पर बैठी हुई थी। उसकी गतिविधियों से यह साफ था कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और कुंभ मेले से लौट रही थी।

आरपीएफ और जीआरपी ने तुरंत टीआरडी विभाग से ट्रैक्शन लाइट कटवाने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके। इसके बाद बालिका को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने उतरने से मना कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से भी उसे नीचे उतारने की कोशिश की गई, मगर वह बार-बार अपने परिजनों को बुलाने की मांग कर रही थी।

घोषणा के बाद मिले परिजन

सुरक्षा बलों ने तुरंत स्टेशन पर घोषणा करवाई, जिसके बाद बालिका के चाचा राजेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बालिका का नाम राधा कुमारी (काल्पनिक नाम) है, और वह औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के चंदन टोला की निवासी है। परिजनों के अनुसार, वे कुंभ स्नान के लिए यात्रा कर रहे थे, तभी होटल में खाना खाते समय राधा लापता हो गई।

आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक और महिला आरक्षी प्रीति कुमारी ने राधा को सुरक्षित नीचे उतारने के बाद उसे स्टेशन पर लाकर अपने संरक्षण में रखा। इसके बाद उसके माता-पिता को सूचित किया गया। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने और सुपुर्दगी पत्र तैयार करने के बाद, राधा को सही-सलामत उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।

Rohtas Crime: 55 दिन से लापता बच्ची का ऐसी हालत में मिला शव, हत्या या हादसा? पुलिस जांच में जुटी