India News (इंडिया न्यूज), Rohtas Stampede: बिहार के रोहतास के तिलौथू में गोडेला मंदिर के पास बुधवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। मंदिर के पास लगे लोहे के रेलिंग में अचानक करंट दौड़ने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। करंट की चपेट में आने से लोग असंतुलित होकर एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े और कई लोग घायल हो गए।

राजस्थान में मौसम का तांडव! इन जिलों में आंधी-तूफान का जारी हुआ अलर्ट..

भाग दौड़ में गिरे लोग

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मंदिर परिसर के पास दोनों ओर लगे लोहे के सरिए में अचानक करंट फैल गया, जिससे वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने घबराकर इधर-उधर भागना शुरू कर दिया। इस अफरा-तफरी में कई लोग गिर गए, जिसमें महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे। हालत को देखते हुए तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

Viral: फिजिक्स पढ़ाते-पढ़ाते लेने लगी ‘बायोलॉजी का प्रेक्टिकल’, सातवीं के बच्चे को बुर्के के अंदर से रटवाया इश्क का कलमा

घायलों को भेजा गया अस्पताल

आपको बता दें कि घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्टा हो गई और घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां सभी लोगों का इलाज चल रहा है। लोगों ने प्रशासन से इस घटना की जांच करने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है, ताकि आने वाले समय में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।