India News (इंडिया न्यूज), Mohan Bhagwat Bihar Tour: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत बिहार के 5 दिवसीय दौरे पर बुधवार शाम मुजफ्फरपुर पहुंचे। 9 मार्च तक मुजफ्फरपुर में ही रहने वाले हैं। इस दौरान वो कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं। इसी के साथ संघ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। RSS प्रमुख के आगमन को लेकर मुजफ्फरपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुजफ्फरपुर के कलमबाग चौक स्थित मधुकर निकेतन में मोहन भागवत के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
उनके आगमन को लेकर RSS कार्यालय से लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है और यातायात व्यवस्था संभालने के लिए सैकड़ों जवानों को तैनात किया गया है। चौक-चौराहों पर भी पुलिस की चौकसी दिखी गई है। इसी के साथ मोहन भागवत आज सुपौल के लिए रवाना होंगे।
9 मार्च को जाएंगे नागपुर
खबरों की माने तो संघ प्रमुख मोहन भागवत अपने 5 दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे हैं। 2020 के बाद अब मोहन भागवत अब बिहार आए हैं और यह इनके सबसे लंबा प्रवास होने वाला है। 7 मार्च को मोहन भागवत प्रांत व खासा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। वे रामदयालु सिंह महाविद्यालय में शाखा व कार्यालय के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। 8 मार्च को वे सिंकदरपुर शाखा में भी भाग लेंगे। 8 मार्च तक बिहार में रहने के बाद संघ प्रमुख 9 मार्च को नागपुर के लिए रवाना होंगे।
प्रवासी मजदूरों के लिए खुशखबरी! ‘बिहार प्रवासी कामगार’ APP लॉन्च, विकलांग को मिलेगी 1 लाख की मदद
सीमाओं पर भी कड़ी सुरक्षा
आपको बता दें कि सरसंघचालक मोहन भागवत के 5 दिन के बिहार दौरे को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सीमा सुरक्षा बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है। नेपाल से भारत आने और भारत से नेपाल जाने वालों की जांच की जा रही है।