India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में शातिर चोरों ने इस बार एक रिटायर दारोगा को ही अपना शिकार बना लिया। घटना कांटी थाना क्षेत्र के साइन बृजलाल गांव की है, जहां शुक्रवार देर रात चोरों ने सेवानिवृत्त दारोगा रामबाबू ठाकुर के घर में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर का ताला काटकर आभूषण, नकदी और दरवाजे पर खड़ी कार तक ले गए। अनुमान है कि कुल 20 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी हुई है।
घटना के वक्त कहा थे SI साहब
घटना के वक्त रामबाबू ठाकुर अपने बेटे के पास दिल्ली गए हुए थे। सुबह स्थानीय लोगों ने घर का ताला टूटा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खेत और लीची के बाग में टूटा हुआ ट्रंक, सूटकेस, कपड़े और दो मोबाइल बरामद किए। कांटी थाना प्रभारी पुरुषोत्तम यादव ने बताया कि चोरी गई संपत्ति का सही आकलन गृहस्वामी के लौटने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस कार की तलाश कर रही है और इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी आक्रोश है।
मोबाइल को लेकर हुआ विवाद, तो पड़ोसी ने रची ऐसी खौफनाक साजिश, आपके होश उड़ा देगा ये मामला
कांटी थर्मल कर्मचारी से हथियार के बल पर लूटपाट
उधर, मोतिपुर के सिगैला पुल के पास शुक्रवार की रात बदमाशों ने कथैया थाने के जसौली निवासी मकेशवर पंडित से नकद और मोबाइल लूट लिया। मकेशवर कांटी थर्मल से ड्यूटी कर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी आधा दर्जन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। हथियार दिखाकर उनसे तीन हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया। शोर मचाने पर बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी और सिगैला गांव की ओर भाग गए। मकेशवर ने बताया कि बदमाशों के पास हथियार के साथ लाठी-डंडे भी थे। थानाध्यक्ष राजन पांडेय ने कहा कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने लोगों में दहशत फैला दी है।