India News (इंडिया न्यूज), Sanjay Jaiswal: बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने बिहार विधानसभा में विपक्षी नेता तेजस्वी यादव के चुनावी दावों और नारों पर तीखा हमला बोला है। माई बहिन योजना को लेकर बयान देते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि जब तेजस्वी यादव को सरकार में रहने का मौका मिला था, तो उन्होंने अपने कार्यकाल में कोई भी महत्वपूर्ण काम नहीं किया।

तेजस्वी सरकार पर उठाए सवाल

पांच-पांच विभागों के मंत्री होने के बावजूद, वह अपनी सरकार की कोई भी उपलब्धि नहीं गिना सके। यहां तक कि उन्होंने एक भी सड़क नहीं बनवाई और जनता के लिए कोई विशेष कार्य नहीं किया। संजय जायसवाल ने तेजस्वी यादव के चुनावी वादों को केवल घोषणाएं करार दिया। उनका कहना था कि एनडीए सरकार लगातार जनता की भलाई के लिए काम कर रही है और मुख्यमंत्री ने चंपारण के लिए करोड़ों रुपये की योजनाएं दी हैं।

Himachal Tourists: हिमाचल प्रदेश में आज भारी बर्फबारी! पर्यटकों को होगी बड़ी सुविधा, पर्यटन निगम के होटलों में 40% तक डिस्काउंट

इसके विपरीत, तेजस्वी यादव और उनका परिवार जब भी सत्ता में आए, तो उन्होंने गरीबों से जमीन लिखवाने जैसे काले काम किए। बीपीएससी में धांधली और पेपर लीक के आरोपों पर संजय जायसवाल ने कहा कि बीपीएससी एक स्वतंत्र एजेंसी है। इसके अलावा, उन्होंने तेजस्वी यादव के पिता राबड़ी देवी के शासन में हुए शिक्षा और मेधा घोटालों का भी जिक्र किया और कहा कि इन घोटालों के बारे में जनता अच्छी तरह से जानती है।

2025 के विधानसभा चुनाव में दिया बड़ा दावा

संजय जायसवाल ने दावा किया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए 200 से ज्यादा सीटें जीतकर फिर से सरकार बनाएगी, क्योंकि बिहार की जनता अब सत्ता के असल चेहरे को पहचान चुकी है।

लिवर निगल कर खोखला कर रहे हैं ये फूड्स, खाते हैं रोज तो बरत लें सावधानी! आप भी करते हैं सेवन तो जीना हो सकता है मुश्किल