India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election Result 2025: राज्यसभा सांसद संजय झा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह चुनाव के दौरान दिल्ली में घूम रहे थे और उन्होंने देखा कि दिल्ली का 70% हिस्सा झुग्गियों में तब्दील हो चुका है। आग उन्होंने कहा कि बिहार के गांव दिल्ली से बेहतर हैं, क्योंकि वहां कम से कम स्वच्छ पानी तो उपलब्ध है। उन्होंने आम आदमी पार्टी की हार का कारण उसके नेताओं के विवादास्पद बयानों को बताया और कहा कि इसी वजह से अरविंद केजरीवाल की सरकार चली गई।
जानिए और क्या कुछ कहा
बता दें, संजय झा ने यह भी कहा कि पूर्वांचल के करीब 40% वोट आम आदमी पार्टी के खिलाफ गए और लोगों ने डबल इंजन की सरकार को प्राथमिकता दी।
ऐसे में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान “दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है” पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय झा ने कहा कि प्रधानमंत्री बिल्कुल सही कह रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बड़े बदलाव हुए हैं। लोकसभा और उपचुनावों के नतीजे इसके प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले बजट और इस बार के बजट में बिहार पर विशेष ध्यान दिया है, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार प्रगति यात्रा पर हैं और राज्य के विकास के लिए काम कर रहे हैं।
बिहार की जनता सब जानती है – संजय झा
जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव के बयान “यह बिहार है, यहां कुछ नहीं हो सकता” पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय झा ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव 20 साल से यही समझ रहे हैं, लेकिन लोकसभा और उपचुनावों में जनता ने उन्हें जवाब दे दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए ने वह सीटें जीतीं, जहां 35 सालों से जीत संभव नहीं थी, इसलिए बिहार की जनता सब जानती है और सही निर्णय लेती है।
इंडिया गठबंधन का सच सबके सामने आ चुका है- संजय झा
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कांग्रेस को “परजीवी” कहे जाने पर संजय झा ने कहा कि इंडिया गठबंधन का सच सबके सामने आ चुका है। उन्होंने याद दिलाया कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस गठबंधन से नाता तोड़ा था, तब भी उन्होंने कहा था कि यह सिर्फ स्वार्थ के लिए बना एक ढांचा है। ऐसे में, आज कांग्रेस और उसके सहयोगी एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, जिससे साफ हो गया है कि नीतीश कुमार का फैसला बिल्कुल सही था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब कोई ताकत नहीं बची है और विपक्ष पूरी तरह से बिखर चुका है।
दिल्ली चुनाव पर तेजस्वी यादव का आया रिएक्शन! बीजेपी को दे दी ये नसीहत