India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: नगर के मोहल्ला तंडोला निवासी हसीना के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किश्त की 50,000 रुपए की रकम किसी और के खाते में चली गई है, और यह मामला अब एक बड़ा विवाद बन चुका है। हसीना, जो कि एक गरीब महिला हैं, अपनी किश्त का इंतजार कर रही थीं, लेकिन जब उन्होंने बैंक और विकास भवन से संपर्क किया, तो सच्चाई सामने आई। जानकारी मिली कि यह 50,000 रुपए और तीन किश्तों की विधवा पेंशन भी मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव मुंडिया निवासी एक खाताधारक के खाते में चली गई हैं।

पटना में गिरफ्तार हुआ करोड़पति चोर, चोरी के तरीकों को जान पुलिस के छूटे पसीने,जाने कैसे करता था चोरी

खाताधारक ने पैसे वापस करने से किया इंकार

जब हसीना ने संबंधित खाताधारक से इस पैसे के बारे में बात की, तो वह पैसे देने के लिए तैयार नहीं था। इस मुद्दे पर अब मोहम्मद यासीन, हसीना के पुत्र, ने उपजिलाधिकारी कुमार गौरव को एक पत्र लिखकर मांग की है कि उनकी मां की किश्त की राशि और विधवा पेंशन की रकम उन्हें वापस दिलाई जाए। यासीन ने बताया कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1,50,000 रुपए की राशि किसी और के खाते में चली गई थी, लेकिन वह पैसे खाताधारक ने लौटाए थे। अब तीसरी किश्त के 50,000 रुपए और विधवा पेंशन की राशि को लेकर खाताधारक एक साल से टालमटोल कर रहा है और देने से साफ मना कर रहा है।

गृहमंत्री की बाबा साहेब अंबेडकर पर टिप्पणी पर मनोज प्रसाद का जबरदस्त हमला, क्रयकर्ताओं ने की निंदा