India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है। समस्तीपुर में एक निजी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए इस बार भी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को लेकर उन्होंने कहा कि वह अपने न्यूनतम स्कोर पर पहुंच जाएगा और विपक्ष में बैठने लायक भी नहीं रहेगा।

सुपर कॉप शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर, बिहार की मिट्टी को सलाम, राजनीति में आने की अटकलों पर लगा विराम!

शाहनवाज ने RJD पारिवारिक मतभेदों पर किया कटाक्ष

शाहनवाज ने राजद में चल रहे पारिवारिक मतभेदों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और मीसा भारती के बयानों में स्पष्ट विरोधाभास है। “राजद में खुद तय नहीं हो रहा कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुले हैं या बंद, जबकि एनडीए चट्टानी एकता के साथ काम कर रही है,” उन्होंने कहा।

पटना में सरेआम गोलीकांड, युवक की हत्या से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

‘आप’ सरकार “आपदा की सरकार”

दिल्ली चुनाव को लेकर भी शाहनवाज ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार उनके “झूठे वादे” काम नहीं आएंगे। उन्होंने ‘आप’ सरकार को “आपदा की सरकार” बताते हुए कहा कि दिल्ली के लोग अब बदलाव चाहते हैं और भाजपा वहां सरकार बनाएगी। ममता बनर्जी के केजरीवाल को समर्थन देने पर उन्होंने चुटकी ली, “ममता बनर्जी का दिल्ली में क्या है जो चलेगा? दिल्ली में भाजपा की लहर है।”