India News (इंडिया न्यूज), Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने एक बड़ा बयान दिया है। 15 जनवरी को समस्तीपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए आगामी चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करेगा और बिहार में सरकार बनाएगा।
राष्ट्रीय जनता दल पर हुसैन ने साधा निशाना
हुसैन ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी अपने न्यूनतम स्कोर तक सिमट जाएगी और विपक्ष में बैठने की हैसियत नहीं रखेगी। शाहनवाज हुसैन ने आरजेडी परिवार के भीतर के मतभेदों पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव, तेज प्रताप और मीसा भारती जैसे प्रमुख नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए अलग-अलग बयान दे रहे हैं, जो इस बात का संकेत है कि आरजेडी में आपसी असहमति है। इसके अलावा NDA में चट्टानी एकता बनी हुई है और यह एकजुट होकर बिहार की सत्ता में वापसी करेगा।
Mangal Pandey: “बिहारियों को दिल्ली में बोझ मानते हैं”, बिहारियों का अपमान कर रहे हैं तेजस्वी, मंगल पांडे ने लगाया बड़ा आरोप
अरविंद केजरीवाल को लेकर दिया बड़ा बयान
दिल्ली विधानसभा चुनाव पर बात करते हुए हुसैन ने अरविंद केजरीवाल पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली के लोग केजरीवाल के झूठे वादों से थक चुके हैं और बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाएगी। ममता बनर्जी द्वारा केजरीवाल को समर्थन देने पर हुसैन ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी का प्रभुत्व है और लोग केजरीवाल की सरकार से त्रस्त हैं। एनडीए की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव में 225 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया है, और इसके लिए चुनावी तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं।