India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: सुपौल जिले के नदी थाना इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने निकलकर आई है। जहां कदमाहा पंचायत के वार्ड 11 स्थित परड़ी गांव में बिहुल नदी किनारे एक युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है। शव को 2 अलग-अलग बोरियों में बंद कर फेंका गया था और उसके शरीर के 5 टुकड़े किए गए थे। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मृतका की पहचान नहीं हो पाई
बता दें कि शनिवार की दोपहर नदी किनारे से कुछ ग्रामीण गुजर रहे थे। तेज दुर्गंध आने पर जब ग्रामीण नजदीक पहुंचे तो बोरियों में शव के टुकड़े दिखाई दिए। जिसके बाद ग्रामीणों ने तुंंरत इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद नदी थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया गया। पुलिस ने लगभग 100 मीटर के दायरे में 2 अलग-अलग बोरियों से शव के विभिन्न हिस्से बरामद किए। हालांकि अब तक सिर नहीं मिला है, जिससे मृतका की पहचान नहीं हो पाई है।
नदी किनारे फेंक दिया गया होगा
पुलिस के मुताबित शव की स्थिति को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या करीब 5-7 दिन पहले की गई होगी। शव के अंग फूल चुके थे, जिससे उम्मीत जताई जा रही है कि इसे कई दिनों तक छुपाकर रखा गया होगा और बाद में नदी किनारे फेंक दिया गया होगा।