India News (इंडिया न्यूज),Bihar: रोहतास  के धौडांड़ थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्ठा पर नाबालिग युवती से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने निकलकर आया है। मामले में धौडांड़ थाना पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच चल रही है। घटना सोमवार के सुबह की बताई जा रही है। इसे लेकर पीड़ित युवती के पिता ने धौडांड़ थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है।

घटना को अंजाम दिया

आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार , धौडांड़ थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्ठा पर सोमवार की सुबह 1  नाबालिग युवती काम कर रही थी। तभी पास के ही 1 गांव का युवक उसे जबरदस्ती उठा ले गया और किसी सुनसान जगह पर ले जाकर उससे दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया

पीड़ित युवती ने जब घर आकर घटना की जानकारी अपने  घर वालो को दी तो पिता ने धौडांड़ थाने में आरोपी के खिलाफ एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए धौडांड़ थाना पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और आनन-फानन में छापामारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

जांच की जा रही है

मामले में धौडांड़ थाने के थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि सोमवार को 1  नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मामले में पुलिस में तुंरत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि दुष्कर्म का आरोपी नथुनी सिंह का बेटा कमलेश कुमार है, जो धौडांड़ गांव का ही रहने वाला है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।