India News (इंडिया न्यूज),Bihar: आजकल शादी ब्याह हो या कोई अन्य उत्सव सभी में हथियारों का प्रदर्शन बहुतआम हो गया है। कहीं-कहीं तो इन हथियारों के अवैध प्रदर्शन के कारण कई लोगों की जान भी चली जाती है, लेकिन फिर भी लोग सचेत नहीं हो रहे। ऐसा ही एक मामला बिहार के मोतिहारी से आया है। मोतिहारी के इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के झरोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत भंगहा गांव में 1 शादी समारोह के दौरान लाइसेंसी हथियार के साथ फोटो खिंचवाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद पुलिस ने 3 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है।

सोशल मीडिया पर वायरल

आपको बता दें कि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  बालापुर निवासी पैक्स अध्यक्ष अभय सिंह अपने लाइसेंसी हथियार के साथ अपनी साली की शादी समारोह में शिरकत करने को पहुंचे थे। शादी समारोह में साली ने अपने जीजा के पिस्टल को हाथ में लेकर 1 फोटो खिंचवाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

साली की शादी में गए थे

फोटो की जानकारी मिलते ही मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात से तुंरत एक टीम का गठन किया। वायरल फोटो और वीडियो के आधार पर उनकी पहचान कराई जिसमें यह पता चला की पिस्तौल और बंदूक बालापुर निवासी पैक्स अध्यक्ष अभय सिंह का है और वह अपनी साली की शादी में गए थे।