India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के सीवान से प्यार का एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसे देखने के लिए गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सीवान शहर के सिविल कोर्ट के पास स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में एक युवक अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए हाथों में हथकड़ी लगाकर पहुंच गया। इसके बाद उसने अपनी प्रेमिका से शादी की और वापस जेल चला गया। मंदिर में हथकड़ी लगाकर शादी करने वाले युवक की पहचान गोरेयाकोठी प्रखंड के दुधरा निवासी हरेराम सिंह के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ेंः सड़क हादसे में गई युवक की जान, गुस्साएं लोगों ने ट्रक को किया आग के हवाले; हेलमेट लगाकर SP पहुंचे मौके पर
बता दे कि हरेराम सिंह गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के भीठी निवासी खुशी कुमारी से प्रेम करता था। इसके बाद दोनों साथ रहने के लिए घर से भाग गए और साथ रहने लगे। लड़की के परिजनों ने थाने में लड़के के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़के और लड़की तलाश की और पुलिस ने लड़के के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया।
1 साल से जेल में सजा काट रहा है युवक
बता दें कि लड़का करीब एक साल से जेल में सजा काट रहा है और मामला कोर्ट में चल रहा था। 3 मार्च को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम कमलेश कुमार ने आदेश देते हुए कहा कि लड़का और लड़की दोनों एक घंटे के अंदर हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर कोर्ट को सूचित करें, जिसके बाद यह आदेश सीवान मंडल कारा भेज दिया गया। हरेराम सिंह मंडल कारा के सुरक्षाकर्मियों के साथ राधा-कृष्ण मंदिर पहुंचे जहां खुशी पहले से मौजूद थी। अधिवक्ता और पुलिस के सामने पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ दोनों ने शादी की।