India News (इंडिया न्यूज), BPSC Exam: बिहार पुलिस कांस्टेबल बहाली की फिजिकल परीक्षा में शामिल होने आए चार फर्जी अभ्यर्थियों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान से हुई। गिरफ्तार किए गए अभ्यर्थियों पर आरोप है कि वे किसी और के बदले परीक्षा में शामिल होने के लिए आए थे।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, जब इन अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक मिलान किया गया, तो उनका चेहरा और फिंगरप्रिंट दूसरे व्यक्ति से मेल नहीं खा रहे थे। बायोमेट्रिक जांच के दौरान, दो अभ्यर्थियों का चेहरा और दो का फिंगरप्रिंट मैच नहीं हुआ, जिससे पुलिस को शक हुआ। बार-बार जांच करने पर बायोमेट्रिक मिलान में एरर आने पर अधिकारियों ने गहरी पूछताछ शुरू की।
Shimla Police: शिमला पुलिस ने ‘भरोसा’ के तहत मिशन क्लीन की शुरुआत, नशा तस्करों पर करेंगे एक्शन
पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद यह खुलासा हुआ कि ये चारों अभ्यर्थी फर्जी थे। गिरफ्तार किए गए लोगों में लल्लू और गुड्डू कुमार, जहानाबाद जिले के निवासी हैं, जबकि गुड्डू राय सारण जिले और रोशन कुमार पटना जिले के बाढ़ प्रखंड से हैं। इन सभी ने अपने कागजात और पहचान प्रमाण में गड़बड़ी की थी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने लिखित परीक्षा एक स्कॉलर से पास कराई थी और फिजिकल परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी और के पहचान पत्र का इस्तेमाल किया।
अब तक 21 फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार
इस मामले में अब तक कुल 21 फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है और अन्य फर्जी अभ्यर्थियों की तलाश जारी है। इस घटना से यह स्पष्ट हो गया है कि बिहार पुलिस ने सख्त सुरक्षा व्यवस्था और जांच प्रक्रिया को अपनाया है, जिससे इस प्रकार की धोखाधड़ी को रोका जा सके।