India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार में जातिगत जनगणना पर दिए गए राहुल गांधी के बयान को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। बता दें, हाल ही में राहुल गांधी ने बिहार का दौरा किया था। ऐसे में, राहुल गांधी ने हुए बयानबाजी को फर्जी करार दिया था, जिसके बाद बीजेपी और जेडीयू के नेताओं ने उन पर जमकर निशाना साधा।

सनकी आशिक की हैवानियत,15 वर्षीय छात्रा पर 22 बार चाकू से किया वार, पोस्टमॉर्टम में खुलासा

अश्विनी चौबे का राहुल गांधी पर हमला

जानकारी के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने राहुल गांधी को ‘गांधी फतिंगा’ बताते हुए कहा, “ये ओरिजिनल गांधी नहीं हैं। असली गांधी तो महात्मा गांधी थे, जो आज भी पूजनीय हैं। इसके साथ-साथ राहुल गांधी केवल बरसाती कीड़े की तरह हैं, जो थोड़ी देर चमकते हैं और फिर गायब हो जाते हैं।” दूसरी तरफ, अश्विनी चौबे ने वंशवाद पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत में वंशवादी राजनीति का कोई भविष्य नहीं है। इसके अलावा यह भी कहा, “राहुल गांधी को पहले अपनी जाति बतानी चाहिए। ये लोग जातिगत जनगणना को आधार बनाकर राजनीति करते हैं, लेकिन जब इसकी सच्चाई सामने आती है, तो खुद ही इसे फर्जी करार देते हैं। वंशवाद सत्ता में कभी नहीं आएगा।”

संविधान और अंबेडकर पर टिप्पणी

बता दें, चौबे ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका परिवार संविधान और महात्मा गांधी का हत्यारा है। उन्होंने राहुल गांधी को अंबेडकर का “दत्तक पुत्र” करार दिया और कहा कि अगर श्यामा प्रसाद मुखर्जी न होते, तो अंबेडकर को संसद में प्रवेश तक नहीं मिलता। जेडीयू के ललन सिंह ने राहुल गांधी के बयान को झूठा बताते हुए कहा कि राहुल गांधी हर चीज को फर्जी बताते हैं, जबकि खुद फर्जीवाड़े के सरदार हैं। देखा जाए तो, बिहार की राजनीति में जातिगत जनगणना और राहुल गांधी के बयान से उठा विवाद और गहराता जा रहा है।

बिजली की रफ्तार से बढ़ रहा है कोलस्ट्रॉल, नही कर पा रहे रोक-थाम, बन रहा है नसों का काल, तो कर लें ये उपाय!