India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: बिहार में एक बेटे ने अपने पिता की रॉड से मारकर हत्या कर दी। दरअसल यह युवक अपने पिता के अवैध संबंध को लेकर नाराज था। पिता ने जब बेटे को थप्पड़ मारा तो उसे इतना गुस्सा आया कि उसने अपने पिता की हत्या कर दी। घटना मोतिहारी जिले की है, जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मानिकपुर हसुआहा पंचायत के विशुनपुरा गांव में रविवार को बेटे ने अपने पिता मुस्तकीम अंसारी (50) की रॉड से सिर पर वार कर हत्या कर दी।

अवैध संबंध से नाराज था बेटा

आरोपी बेटा गुडू अंसारी अपने पिता के गांव की ही एक महिला से अवैध संबंध से नाराज था। घटना के बाद गुडू अपने पिता को घायल समझकर इलाज के लिए अरेराज ले गया। वहां डॉक्टर ने जब उन्हें मृत घोषित कर दिया तो उसने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Bihar Politics: “गठबंधन को दिखाएंगे असली औकात”, बिहार में जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, सीट बंटवारे को लेकर दी चेतावनी

DSP ने बताया

डीएसपी के मुताबिक आरोपी ने बताया कि उसके पिता का गांव की ही एक महिला से अवैध संबंध था। इसी बात को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हुआ। पिता ने उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद गुस्से में आकर उसने अपने पिता के सिर पर रॉड से वार कर दिया। DSP ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामला दर्ज कर आरोपी बेटे को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। हत्या में प्रयुक्त खून से लथपथ रॉड बरामद कर लिया गया है।

Bihar Crime: इस जिले में अचानक हुई 6 लोगों की मौत, प्रशासन पर उठे सवाल, इलाके में मचा हड़कंप