India News (इंडिया न्यूज), Sonepur Mela: बिहार के सारण जिले में आयोजित किए जाने वाले विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला इन दिनों खूब चर्चे में है। ऐसा प्रसिद्द मेला जहां हर उम्र के लोग आना पसंद करते हैं और काफी कुछ चीजें लोगों के मन को लुभाती हैं। बता दें, यह मेला परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम प्रस्तुत करता है। दिन के समय पशु प्रेमी और बच्चे मेले का आनंद लेते हैं, तो शाम ढलते ही थियेटर और मनोरंजन कार्यक्रमों में भीड़ उमड़ती है।

Sambhal Masjid Survey: पुलिसवालों के साथ मुस्लिम इलाके में होने वाला था ये कांड, भीड़ से आ रही थी ऐसी आवाजें, लीक हुआ रूह कंपा देने वाला सच

*कार्तिक पूर्णिमा से शुरू होता है मेला

जानकारी के मुताबिक, यह ऐतिहासिक मेला कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा और गंडक के संगम पर डुबकी लगाने के साथ शुरू किया जाता है, जिसके लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। इस वर्ष भी मेले में प्राचीन परंपराओं के साथ आधुनिक झूलों ने भी खास उत्साह पैदा किया है, खासकर बच्चों में। ऐसे में, झूलों के साथ-साथ कलाकारों के अद्भुत करतब का भी आयोजन किया जाएगा ।

सुरक्षा पर भी पोख्ते इंतजाम

इस मेले में विशेष खाने-पीने के चीजें भी होंगी जो शौकीनों के लिए अच्छा प्लान साबित होगा। खासकर चाइनीज फूड से लेकर पारंपरिक व्यंजनों तक कई स्टॉल लगाए गए हैं। साथ ही, अभिभावक अपने बच्चों को पारंपरिक स्वाद चखाने के साथ उनसे परिचित भी करवा रहे हैं। इसके अलावा, युवाओं और बच्चों के लिए विशाल झूले और रोमांचक खेल-तमाशों का आयोजन मेले को और खास बना रहा है। बताया जा रहा है कि इस वर्ष सोनपुर मेले में विदेश से भी पर्यटक बड़ी संख्या सम्मलित होने वाली हैं। पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा के अनुसार, इसके लिए भी विशेष तैयारियां की गईं हैं।

Dehradun News: उत्तराखंड में भू-कानून और मूल निवास को लेकर अनशन, पुलिस ने शहीद स्मारक के बाहर रोका प्रदर्शन