India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के पश्चिम चंपारण के रामनगर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए SSB की 65वीं बटालियन और रामनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 7.6 किलो गांजा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, इस कदम को पुलिस की बड़ी सफलता के रूप में देखी जा रही है। बता दें, अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त गांजा की कीमत लाखों रुपये तक की बताई जा रही है।
कांग्रेस ने नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम, दोनों तरफ जाम से रोड़ हुआ ब्लॉक
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
इस पूरे मामले में गांजा की तस्करी को लेकर SSB और पुलिस ने एक संयुक्त टीम बनाई और कार्रवाई की तरफ बढ़े। SSB के डिप्टी कमांडेंट आर.बी. सिंह और सहायक कमांडेंट ज्ञान प्रकाश के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। टीम ने तस्कर को बैग में गांजा लेकर सीमावर्ती नेपाल से पंजाब की ओर सप्लाई करने के दौरान धर दबोचा। ऐसे में, गिरफ्तार तस्कर की पहचान कटिहार जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र का रहने वाला मनोज कुमार के रूप में हुई है। बता दें, सीमावर्ती इलाकों में तस्करी रोकने की दिशा में यह कार्रवाई SSB की सतर्कता और समर्पण का प्रतीक है। सीमा सुरक्षा बल ने दिखा दिया कि उनकी निगरानी और चौकसी तस्करी रोकने में कितनी प्रभावी है।
पुलिस की अगली कार्रवाई जारी
गिरफ्तार किए गए तस्कर से कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं। यह सफलता सीमा पर तस्करी को रोकने और सुरक्षा बनाए रखने में SSB और पुलिस के मजबूत प्रयासों का नतीजा है। इससे तस्करों के हौसले पस्त होंगे और सुरक्षा एजेंसियों के मनोबल को बढ़ावा मिलेगा।
Bihar Politics: JDU विधायक गोपाल मंडल का आया विवादित बयान! एसपी और सांसद पर तीखी टिप्पणी