India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: सारण में पड़ोसी ने 1 युवक को घर पर बुलाया और चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी। घटना रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव की है। मृतक की पहचान गोलू कुमार महतो  के रूप में की गई है। हालाँकि पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि 2  पक्षों के बीच युवकों का आपसी विवाद हुआ था। शुरूआती समय में लगा था कि यह मामला सरस्वती पूजा के विसर्जन में हुए विवाद के कारण हुआ है लेकिन जांच पड़ताल के दौरान मामला दूसरा निकला। रसूलपुर थाने में पीड़ित पक्ष के द्वारा कांड संख्या 15/25 में 103 बीएनएस सहित अपराध की संबंधित धाराओं में 3 लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी। मामले में पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए 2  आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी श्रवण पंडित के पुत्र प्रदीप पंडित और उसके रिश्तेदार डोरीगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी गोविंदा पंडित के रूप में की गई है।

समझा- बुझाकर वापस चली गई

आपको बता दें कि घटना के संबंध में बताया जाता है कि रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में बुधवार की देर शाम को हुए 2  परिवारों के युवकों के बीच आपसी विवाद होने पर 1 पक्ष ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को समझा- बुझाकर वापस चली गई। मृतक की मां ऊषा देवी का आरोप है कि इसके कुछ देर बाद अपने घर पर खाना खा रहे गोलू कुमार महतो को आरोपी पक्ष अपने घर पर धान का बोरा उठाने के लिए बुलवाया। जिसके बाद छत पर ले जाकर ईंट पत्थर से कूचकर और चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी।