India News (इंडिया न्यूज),STET Result 2024: बिहार बोर्ड ने सोमवार (18 नवंबर) को STET का रिजल्ट जारी कर दिया। पेपर वन और पेपर टू मिलाकर टोटल 2 लाख 97 हजार 747 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। 9वीं और 10वीं कक्षा के लिए 73.77 फीसद अभ्यर्थी पास हुए हैं। इनकी टोटल संख्या 1 लाख 94 हजार 697 है। वहीं 11वीं और 12वीं के लिए 1 लाख 3 हजार 50 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इनकी उत्तीर्णता का प्रतिशत 64.44 है।
पूरी मेहनत और लगन के साथ शामिल हों
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह रिजल्ट जारी किया। उन्होंने बताया कि STET 2024 के पेपर वन के 16 विषयों और पेपर 2 के 29 विषयों में कुल 4 लाख 23 हजार 822 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस प्रकार कुल 45 विषयों का रिजल्ट 70.25 प्रतिशत है. पास होने वाले अभ्यर्थियों को आनंद किशोर ने बधाई दी। यह भी बताया कि जो अभ्यर्थी किसी कारण इस परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हुए हैं वे अगली बार जब STET की परीक्षा हो तो उसमें पूरी मेहनत और लगन के साथ शामिल हों।
4 लाख 23 हजार 822 अभ्यर्थी शामिल हुए थे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आनंद किशोर ने बताया कि इस बार भी जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से रिजल्ट जारी किया गया है उसमें मेरिट लिस्ट का क्रमांक उल्लेख नहीं किया गया है। सिर्फ अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण और अनुत्तीर्ण घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि अगली बार जब शिक्षक भर्ती की परीक्षा होगी (टीआरई-4) उसमें भाग लेने के लिए ये अभ्यर्थी योग्य होंगे। आनंद किशोर ने कहा कि इस परीक्षा में 4 लाख 23 हजार 822 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
बैट और गेंद का प्राइस जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!