India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा अपने क्षेत्र में सक्रिय नजर आए। सोमवार को उन्होंने खगड़िया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, प्रसव वार्ड में भर्ती महिला के परिजन डॉक्टर की लापरवाही को लेकर सांसद के पास पहुंचे और शिकायत की कि डॉक्टर वार्ड में अनुपस्थित हैं।
महाकुंभ से लौटने वाले रास्ते पर हुआ बड़ा हादसा, 2 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
अस्पताल के उपाधीक्षक पर जताई नाराजगी
इस पर सांसद ने बिना देर किए अस्पताल के उपाधीक्षक (DS) पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने अस्पताल के प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी और कहा, “प्रसव वार्ड में ऑन ड्यूटी डॉक्टर गायब हैं और अस्पताल का प्रबंधक भी पिछले एक सप्ताह से अनुपस्थित है। अगर इस दौरान किसी प्रसूता की मौत होती है तो इसके लिए आप जिम्मेदार होंगे। आप लोग सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाने में लगे हैं। लापरवाही को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
सांसद ने स्पष्ट किया कि यदि किसी मरीज या उनके परिजन को मदद के लिए आना पड़े, तो उन्हें किसी भी तरह की रुकावट का सामना नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन को इस मुद्दे पर गंभीरता से काम करना होगा, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बोले राजेश वर्मा
राजेश वर्मा ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही से जनता का भरोसा टूटता है, जो स्वीकार्य नहीं है। सांसद के इस सख्त रुख के बाद, अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया और जल्द ही सुधारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया गया।