India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: समस्तीपुर जंक्शन पर मंगलवार को अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब रेलवे ने घोषणा की कि जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) जाने वाली पवन एक्सप्रेस आज प्रयागराज के रास्ते नहीं जाएगी। इस घोषणा से ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं, ट्रेन में सवार कई यात्रियों को मजबूरन यात्रा बीच में ही छोड़नी पड़ी।

असमंजस में पड़ गए

जानकारी के अनुसार , जब ट्रेन समस्तीपुर पहुंची तो जयनगर, मधुबनी और अन्य स्टेशनों से चढ़े कई यात्री इस घोषणा के बाद ट्रेन से उतरने को मजबूर हो गए। यात्रियों को सूचना दी गई कि जो लोग प्रयागराज जाना चाहते हैं, उन्हें जयनगर से चलाई गई स्पेशल ट्रेन से यात्रा करनी होगी। इस दौरान समस्तीपुर जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे लोग भी असमंजस में पड़ गए।

शाम 5:30 बजे के बाद समस्तीपुर पहुंचेगी

रेलवे प्रशासन ने रूट बदलने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने के कारण इसका रूट परिवर्तित कर दिया गया। वहीं, आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों ने यात्रियों को जानकारी दी कि प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है, जो शाम 5:30 बजे के बाद समस्तीपुर पहुंचेगी।