India News (इंडिया न्यूज), Sushant Singh Rajput Murder Case Update: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आज भी किसी पहचान के मोहताज नहीं है, लेकिन 14 जून, 2020 को माया नगरी से एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने सबको हिलाकर रख दिया। कोई इस बात पर यकीन करने को राजी नहीं था कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी अभी भी अनसुलझी है।

ये भी पढ़ेंः अब होगा गर्मी का तांडव, मार्च में हीट वेव और लू का अलर्ट; इन 10 जिलों में बारिश का अलर्ट

21 जनवरी, 1986 को बिहार की राजधानी पटना में जन्मे मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने महज 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। सुशांत की मौत उस वक्त हुई जब उन्होंने अपनी एक्टिंग के जरिए बॉलीवुड में अलग पहचान बना ली। बिहार ही नहीं बल्कि देशभर में उनके लाखों फैंस थे, ऐसे में उनकी अचानक मौत से हर किसी को हैरान कर दिया। इस मामले में अभिनेता के चचेरे भाई और बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने हाल ही बड़ा बयान दिया है।

सुशांत की गई हत्या

पिछले 5 साल से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का परिवार न्याय का इंतजार कर रहा है। इस बीच बिहार के सहरसा में सुशांत चचेरे भाई और बिहार सरकार के PHED विभाग के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने उनकी मौत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि सुशांत की मौत के बाद से ही हम लोग यह बात उठाते आ रहे हैं कि सुशांत की हत्या की गई है। इसकी जांच होनी चाहिए। हमने विधानसभा, विधान परिषद में मामला उठाया है और केंद्र को भेजा है और केंद्र से यह मामला CBI में लंबित है।

ये भी पढ़ेंः बिहार किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! कृषि कार्य के लिए जून तक मिल जाएंगे बिजली कनेक्शन

उन्होंने आगे कहा कि CBI में जांच चल रही है, हमने गृह मंत्री को भी पत्र लिखा था। वहां से जवाब आया कि कार्रवाई चल रही है और मुझे लगता है कि जल्द ही CBI से इसका फैसला आ जाएगा और कुछ लोगों ने कोर्ट में भी केस कर रखा है। मामला कोर्ट में भी लंबित है। अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है। इसका जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए।

परिवार ने जताया हत्या का शक

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। मौत के बाद सुशांत के पिता ने रिया पर आत्महत्या के लिए उकसाने और मनी लॉन्ड्रिंग समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद CBI इस मामले में जांच कर रही है।