India News (इंडिया न्यूज),Bihar Chunav: इस समय बिहार की सियासत गरमाई हुई है। ऐसा इसलिए क्यूंकि राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे, केवल वीडियो ही नहीं उनका एक ट्वीट भी सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, सोशल मीडिया पर आरजेडी प्रमुख के इस फैसले के बाद बिहार की सियासत पूरी तरह से गरमाई हुई है। बड़ी बात ये हैं कि,तेज प्रताप को पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव का समर्थन मिल गया है।

20 मई को मरते-मरते बचे पुतिन,अचानक दुश्मन के 46 ड्रोन ने चारो तरफ से घेरा, फिर इस तरह बचाई गई रूस के राष्ट्रपति की जान

पप्पू यादव का समर्थन

दरअसलम, रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि तेज प्रताप ने सच स्वीकार कर लिया है। उन्होंने परिवार को धोखा नहीं दिया। उन्होंने ये भी ​​कहा कि लालू परिवार को भी सच स्वीकार कर लेना चाहिए। वहीँ पप्पू यादव ने पूर्णिया में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लालू यादव को समझना होगा कि उनके बेटे ने पूरी ईमानदारी से दुनिया के सामने अपने प्यार को स्वीकार किया है। तेजप्रताप ने सच नहीं छिपाया। उन्होंने सामने आकर कहा कि वे 12 साल से अनुष्का यादव से प्यार करते हैं। उनके माता-पिता को इस सच को स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हम आलोचना और राजनीति के डर से सच को स्वीकार नहीं करेंगे तो यह गलत होगा।

लालू यादव पर भी बरसे

वहीँ पप्पू यादव ने लालू यादव के पार्टी से निष्कासित कर देने वाले फैसले पर कहा, लालू यादव की राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं हो सकती हैं। लेकिन हकीकत यह है कि लगभग सभी पार्टियों में ऐसे नेता हैं, जिन पर कई तरह के आरोप हैं। कोई पार्टी उन्हें कहां निकाल रही है? खुद आरजेडी के कुछ नेताओं पर बलात्कार के आरोप हैं। तेजप्रताप ने प्यार को शादी में बदल दिया है। हर चीज में राजनीति नहीं होती, ऐसी सच्चाई का शुक्रिया करता हूं।

मासूमों की कब्रगाह बनता जा रहा है इजरायल का ये अभियान, 38 लोगों की मौत, मंजर देख कांप गए लोग