India News (इंडिया न्यूज))Tej Pratap Love Life Controversy: तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर बिहार की राजनीति में तूफान खड़ा कर दिया है। इस बार मामला उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा है, जिसमें अनुष्का यादव के साथ वायरल हुई फोटो ने बवाल मचा दिया था। इसी बीच तेजप्रताप यादव से एक और नाम जुड़ गया, जिसके बाद इस पूरे मामले ने अलग ही मोड़ ले लिया है। सोशल मीडिया पर चैट वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि निशु सिन्हा तेजप्रताप की तीसरी पत्नी हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि इस कहानी में पूरा ट्विस्ट कैसे आया…
रोटी खाओ, सुख-चैन की जिंदगी जिओ, वरना… Pak को पीएम मोदी की खुली चेतावनी, सुन कांप जाएंगे शहबाज-मुनीर!
कैसे आया “निशु सिन्हा” का नाम?
दरअसल, तेजप्रताप और अनुष्का का मामला बढ़ने पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तेजप्रताप के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया था। लालू यादव ने 25 मई को तेजप्रताप को घर और परिवार से दूर भेज दिया था। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई थी। इस पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर “सिन्हा” को हाईलाइट किया था। जीतन राम मांझी ने पोस्ट कर लिखा,
“लालू परिवार ने दारोगा बाबू की पोती ऐश्वर्या के साथ जो किया, उसका बदला बिहार की हर महिला आने वाले चुनाव में लेगी। जब तेजप्रताप किसी के साथ रिलेशनशिप में थे, तो लालू परिवार को एक लड़की की जिंदगी बर्बाद करने का अधिकार किसने दिया? क्या यह संभव है कि किसी “सिन्हा” की वजह से लालू परिवार अनुष्का यादव की जिंदगी भी बर्बाद कर दे? लालू परिवार को देश के सामने इसका जवाब देना होगा।”
बस इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर सिन्हा की खोज होने लगी। फिर देर शाम से ही सोशल मीडिया पर एक चैट वायरल होने लगी, जिसके बाद मामले में एक अलग ही एंगल देखने को मिला।
यहां देखें जीतन राम मांझी का ट्वीट
कौन हैं निशु सिन्हा?
निशु सिन्हा का नाम सबसे पहले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के एक एक्स-पोस्ट में आया था, जिसमें उन्होंने ‘सिन्हा’ शब्द का जिक्र किया था। हालांकि, उन्होंने पूरा नाम नहीं बताया था। वायरल चैट के आधार पर दावा किया जा रहा है कि निशु सिन्हा पटना की रहने वाली हैं और तेजप्रताप की तथाकथित तीसरी पत्नी हैं। लेकिन इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और इंडिया न्यूज भी इस दावे की पुष्टि नहीं करता है।