India News (इंडिया न्यूज),Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप की लवस्टोरी जैसे ही ट्रेंड में आई वैसे ही यादव परिवार की धज्जियाँ उड़ गईं। वहीँ अब इन्हे लेकर कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। अब तेज प्रताप की लव स्टोरी में उनके मामा की एंट्री हो गई। वहीँ उनकी मामा ने अब पूरे परिवार के राज खोलकर रख दिए। तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव के रिलेशनशिप की फोटो वायरल होने के बाद लालू यादव ने तेजप्रताप को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था।अब तेजप्रताप के बड़े मामा साधु यादव भी चर्चाओं में आ गए हैं।
मामा ने खोले पुराने राज
मामा साधु यादव ने इस दौरान गड़े मुर्दे भी उखाड़ दिए। इस दौरान उन्होंने यह खुलासा किया है कि तेजप्रताप के कई लड़कियों से अवैध संबंध थे। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साधू भाई और अनुयायी प्रसाद यादव के साले साधु यादव ने तेजप्रताप को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। उन्होंने खगौल की कायस्थ बिरादरी की एक लड़की को भी अपने साथ रखा हुआ था।
इस वजह से हुआ तलाक
उन्होंने ये भी बताया कि, लालू प्रसाद यादव ने उस लड़की को 10 नंबर पर बुलाया और उसे 5 करोड़ रुपए देकर दिल्ली के कनॉट प्लेस में फ्लैट दिलवाया। वो लड़की वहीं रहती है और उसका भाई वहीं काम करता है। उन्होंने कहा कि यह सब काफी समय से चल रहा है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि पटना के मुसल्लहपुर में एक यादव लड़की से उनका रिश्ता भी था। पूरे पुलिस महकमे से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक सभी जानते हैं कि उनके कारनामे क्या हैं और इसी लड़की की वजह से उन्होंने ऐश्वर्या को तलाक दिया था।
भारत के डर से नई चाल रहा है पाकिस्तान, आखिर क्या है शहबाज शरीफ का प्लान?