India News (इंडिया न्यूज),Tej Pratap Viral Video: बिहार में होली के रंगों के बीच सियासी रंग भी देखने को मिले। आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव अपने चाचा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खोजने निकले। शनिवार (15 मार्च) को तेजप्रताप बिना हेलमेट के स्कूटर पर सवार होकर अपने समर्थकों के साथ सीएम आवास की ओर निकले। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार को ‘पलटू चाचा’ कहकर संबोधित किया।

काजू का भी बाप लेकिन दाम में उससे भी सस्ता ये ड्राई फ्रूट बनाता है शरीर को फौलादी, 50 की उम्र में भी दिखाता है 30 जैसा जवां!

सुर्खियों में तेजप्रताप यादव

आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप होली पर अपने अनोखे अंदाज के लिए सुर्खियों में आ गए। वे बिना हेलमेट के एक साथी के साथ स्कूटी पर निकले। उनके पीछे बाइक पर समर्थकों की भीड़ चल रही थी। हर कोई होली के रंगों से सराबोर था। सीएम आवास के पास से गुजरते हुए तेजप्रताप ने नीतीश कुमार को ‘पलटू चाचा’ कहा। उनके समर्थक ‘तेजप्रताप भैया जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे।

बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे तेजप्रताप

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि तेजप्रताप के साथ सवार ज्यादातर समर्थक बिना हेलमेट के थे। कई बाइक पर तीन-तीन लोग थे। यहां तक ​​कि एक पुलिसकर्मी भी बिना हेलमेट के बाइक पर बैठा नजर आया। हालांकि तेजप्रताप यादव अपने अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इसलिए होली पर उनका इस तरह से निकलना लोगों को हैरान नहीं कर रहा है।

लोगों को याद आई लालू यादव द्वारा खेली जाने वाली होली

तेज प्रताप के इस कारनामे के बाद लालू यादव के समय की होली याद आ गई। होली खेलने का उनका अंदाज निराला था। उनके समय में कुर्ता फाड़कर होली खेली जाती थी। हालांकि, अब होली उस तरह नहीं मनाई जाती। लेकिन उनके बेटे तेज प्रताप यादव हर साल कुछ ऐसा करते हैं जिससे वे चर्चा में आ जाते हैं। इस बार भी उन्होंने होली के मौके पर अपने ‘पलटू चाचा’ को खोजने का नाटक कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। तेज प्रताप के इस कारनामे ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

हरियाणा को मई में मिलेगी नई मेट्रो, जानिए कहां से लेकर कहां तक चलेगी यह ट्रेन, लोगों का आवागमन होगा सुगम