India News (इंडिया न्यूज), Bihar Assembly 2025: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, तेजप्रताप के इस फैसले से महुआ से वर्तमान आरजेडी विधायक मुकेश रोशन की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
Waqf Amendment Act: वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ AIMPLB करेगा आंदोलन! पढ़ें खबर
तेजप्रताप ने किया ये ऐलान
बता दें, तेजप्रताप यादव ने रविवार को अपने बयान में ये कहा कि उन्होंने महुआ में सड़क, अस्पताल और विकास के कई काम किए हैं। इसके अलावा, उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “महुआ का विकास मैंने किया है, तो यहां से चुनाव कौन लड़ेगा?” तेजप्रताप ने स्पष्ट कर दिया कि इस बार वे महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। मुकेश रोशन ने अपना दर्द जाहिर किया। महुआ सीट से तेजप्रताप यादव के चुनाव लड़ने के ऐलान ने मौजूदा विधायक मुकेश रोशन की चिंता बढ़ा दी है। टिकट कटने की आशंका से घबराए मुकेश रोशन ने अपनी नाराजगी और मजबूरी जताई। उन्होंने कहा, “तेजप्रताप यादव पार्टी सुप्रीमो के बेटे हैं।
काफी भावुक हो गए विधायक
टिकट कटने की आशंका से परेशान मुकेश रोशन भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि तेजप्रताप के सामने उनकी तुलना नहीं हो सकती। तेजप्रताप का नाम और उनके काम महुआ में पहले से ही चर्चित हैं। बता दें, महुआ सीट से तेजप्रताप के चुनाव लड़ने के फैसले से आरजेडी की अंदरूनी राजनीति गरमा गई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी इस मामले को कैसे संभालती है।
Mahakumbh 2025: मुरादाबाद में महाकुंभ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर काम जारी! घोड़े करेंगे ड्यूटी