India News (इंडिया न्यूज)Tej Pratap Yadav: चुनावों से इतर इन दिनों बिहार की राजनीति में तेजप्रताप यादव को लेकर काफी हलचल है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने लालू यादव और राबड़ी देवी के बाद अब छोटे भाई तेजस्वी यादव के लिए खुला संदेश दिया है। दरअसल, तेजप्रताप यादव ने एक और पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने तमाम चर्चाओं के बीच एक बार फिर अपने छोटे भाई तेजस्वी को अर्जुन बताया। इसके साथ ही ‘जयचंद’ विवाद भी छिड़ गया है और तरह-तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं।
400KM तक की मारक क्षमता, राफेल से भी ज्यादा घातक…भारतीय वायुसेना में शामिल होगा ये ‘शिकारी’!खबर सुन चीन-पाक हुए पानी-पानी
तेजस्वी को फिर अर्जुन कहा गया Tej Pratap Yadav
लालू के बड़े लाल ने तेजप्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘जो लोग मुझे मेरे अर्जुन से अलग करने का सपना देखते हैं, आप अपनी साजिशों में कभी सफल नहीं होंगे, आप कृष्ण की सेना ले सकते हैं , हालाँकि खुद कृष्ण को नहीं। मैं जल्द ही हर साजिश का पर्दाफाश करूंगा। बस विश्वास रखो मेरे भाई, मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं, अभी दूर हूं लेकिन मेरा आशीर्वा। सदैव तुम्हारे साथ था और रहेगा। मेरे भाई, अपने मां-बाप का ख्याल रखना, जयचंद हर जगह हैं, अंदर भी और बाहर भी।’
लालू-राबड़ी के लिए किया था पोस्ट
बता दें,इससे पहले तेज प्रताप ने अपने पिता लालू यादव को लेकर एक इमोशनल पोस्ट साझा किया था। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ‘मेरे प्यारे मम्मी पापा…मेरी पूरी दुनिया सिर्फ आप दोनों के बारे में है। आप और आपका दिया हुआ कोई भी आदेश भगवान से भी बड़ा है। आप हैं तो मेरे पास सबकुछ है। मुझे सिर्फ आपका भरोसा और प्यार चाहिए, और कुछ नहीं। पापा अगर आप नहीं होते तो न तो ये पार्टी होती और न ही जयचंद जैसे कुछ लालची लोग जो मेरे साथ राजनीति करते हैं। मम्मी पापा आप दोनों हमेशा स्वस्थ और खुश रहें।’ इस तरह इस पोस्ट में भी तेज प्रताप यादव ने जयचंद को ‘जयचंद’ ही बताया। ऐसे में देखना होगा कि आने वाले दिनों में तेज प्रताप यादव क्या खुलासा करते हैं।