India News (इंडिया न्यूज),Tej Pratap Yadav: पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। लेकिन इसी बीच मंगलवार 27 मई को लालू परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। लालू यादव को एक बार फिर पोता मिला है, जिससे परिवार में काफी उत्साह और जश्न का माहौल है। तेजस्वी यादव को इस बार बेटा हुआ है, जिससे वो दूसरी बार पिता बने हैं। अब यह फिर से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। तेजस्वी के बेटा होने पर तेज प्रताप यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

तेज प्रताप ने कही ये बात Tej Pratap Yadav

दरअसल, 24 मई को तेज प्रताप और अनुष्का की एक फोटो वायरल होने के बाद जब विवाद बढ़ा तो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें घर और पार्टी से दूर रखा। ऐसे में तेजस्वी यादव के दूसरी बार पिता बनने पर तेज प्रताप का पोस्ट वायरल हो रहा है। विवाद शुरू होने के बाद तेज प्रताप का यह पहला पोस्ट है। तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट जारी कर लिखा:

“श्री बांके बिहारी जी की असीम कृपा और आशीर्वाद से मुझे नवजात (पुत्र के जन्म) के आगमन पर बड़े पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.. छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव और राज श्री यादव को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं… भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद और प्यार..”

यहां देखें तेज प्रताप की पोस्ट

तेजस्वी ने पोस्ट के जरिए दी थी जानकारी

बता दें, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बन गए हैं। तेजस्वी की पत्नी राजश्री यादव ने कोलकाता के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। तेजस्वी ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है।