India News (इंडिया न्यूज)Tej Pratap Yadav: यूपीएससी में आईएएस बनने वाले प्रिंस राज को सम्मानित करने वैशाली आए लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोमवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जब तक आप अपनी ट्रेनिंग पूरी नहीं कर लेते, हम बिहार में सरकार बनाने के लिए काम करेंगे और आपको पटना का डीएम बनाएंगे।

तेज प्रताप यादव ने आगे कहा, “अब सामाजिक न्याय की जीत हुई है, सबको पता है कि पहले हमारे पूर्वजों के साथ कैसा व्यवहार होता था, दूसरे राज्यों के लोग बिहार के डीएम, कलेक्टर, डॉक्टर और खिलाड़ियों को नीची नजर से देखते हैं।”

ये करेंगे भारत से जंग…! 250 ग्राम के परमाणु बम पर उछल रहा है पाकिस्तान, मुंह खोलकर दुनिया भर में करवा ली अपनी फजीहत

‘सामाजिक न्याय की अब जीत हुई है’

दरअसल, तेजप्रताप यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री यूपीएससी में 141वीं रैंक हासिल करने वाले हाजीपुर निवासी प्रिंस राज को सम्मानित करने हाजीपुर आए थे, जहां उन्होंने प्रिंस राज से वादा किया कि वे प्रिंस राज को पटना का डीएम बनाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पूर्वजों के साथ कैसा व्यवहार किया गया, यह सभी भलीभांति जानते हैं. दरअसल, अब सामाजिक न्याय की जीत हुई है।

तेजप्रताप यादव ने कहा कि प्रिंस राज ने इसे साबित कर दिया है। उन्होंने आईएएस की तैयारी की और कठिनाइयों का सामना करते हुए सफलता पाई और यहां तक ​​पहुंचने के लिए मेहनत की, जो सराहनीय है। प्रिंस को और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए काम करना चाहिए. मैं अपनी और अपने महागठबंधन की ओर से उन्हें बधाई देता हूं।

यूपीएससी 2024 में 141वीं रैंक हासिल की

आपको बता दें कि हाजीपुर के गांधी आश्रम मोहल्ला में रहने वाले शिक्षक त्रिवेणी प्रसाद के बेटे प्रिंस राज ने आईआईटी से ग्रेजुएशन किया और फिर चार साल तक यूपीएससी की तैयारी की। 2024 के यूपीएससी रिजल्ट में उन्हें 141वीं रैंक मिली है, जिसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

Nostradamus Predictions: पूरी दुनिया पर राज करेंगे हिंदू! भारत-पाकिस्तान के बीच इस दिन होगा युद्ध, नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी से मचा हडकंप