India News (इंडिया न्यूज)Tej Pratap Yadav Relationship: किसी भी परिवार के अंदरूनी मामलों में माता-पिता के अलावा मामा की भूमिका भी काफी अहम होती है। कई परिवारों में मामा अभिभावक की भूमिका निभाते हैं। उनकी राय अहम मानी जाती है। तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव के रिलेशनशिप की फोटो वायरल होने के बाद लालू यादव ने तेजप्रताप को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। अब तेजप्रताप के बड़े मामा साधु यादव भी काफी नाराज दिख रहे हैं। हालांकि, परिवार से उनके रिश्ते अब अच्छे नहीं हैं। यही वजह है कि लालू परिवार को अब अपने रिश्तेदारों का भी सामना करना पड़ रहा है।
चाचा साधु यादव ने तेज प्रताप की कुंडली की गहन जांच की है। अनुष्का यादव ही नहीं, उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि तेज प्रताप के कई लड़कियों से अवैध संबंध थे। लंबे समय से लालू परिवार से दूरी बनाए रखने वाले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सगे भाई और लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव ने तेज प्रताप को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि यह कोई नई बात नहीं है। वे खगौल के कायस्थ समुदाय की एक लड़की के साथ भी अवैध रिश्ते में थे।
क्यों आजकल तेजी से बढ़ता जा रहा है लोगों में मोटापा? बाबा रामदेव ने बताया वजन को कंट्रोल करने का लाजवाब उपाय!
तेजस्वी के मामा ने लगाए सनसनीखेज आरोप
लालू प्रसाद यादव ने उस लड़की को 10 नंबर पर बुलाया और उसे 5 करोड़ रुपए देकर दिल्ली के कनॉट प्लेस में फ्लैट दिलवाया। वह लड़की वहीं रहती है और उसका भाई वहीं काम करता है। उन्होंने कहा कि यह सब काफी समय से चल रहा है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि पटना के मुसल्लहपुर में एक यादव लड़की से उनका रिश्ता भी था। पूरे पुलिस महकमे से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक सभी जानते हैं कि उनके कारनामे क्या हैं और इसी लड़की की वजह से उन्होंने ऐश्वर्या को तलाक दिया था।
साधु यादव ने कहा कि राबड़ी देवी और दारोगा राय की पोती के बीच क्या विवाद था। यह पूरा बिहार और देश जानता है। उन्होंने सबको मैनेज किया और अपने दूसरे बेटे की शादी कर दी, लेकिन एक बेटे को बर्बाद कर दिया और दूसरे बेटे को भी बर्बाद कर दिया। अगर ये लोग समाज में ऐसा करते रहेंगे तो परिवार के बाकी सदस्यों की शादी कैसे होगी।
अगर ये सब शादी कर लें, छोड़ दें, शादी कर लें और चले जाएं तो क्या इज्जत रह जाएगी। दूसरे लोगों के बच्चों की भी शादी करनी है। उन्होंने सलाह दी कि हम पूरे यादव समाज के लिए सवाल पूछते रहे हैं और मैं कहूंगा कि अगर उन्होंने एक गरीब यादव लड़की और इस लड़की की शादी की होती तो खुलेआम धूमधाम से करते, कार्ड बांटते, कोई आरोप नहीं लगते।