India News (इंडिया न्यूज),Tej Pratap Yadav: आज शनिवार को पूरे बिहार में होली धूमधाम से मनाई जा रही है, लोग रंगों में सराबोर हैं। इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे और आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव के आवास का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पूरी तरह होली के रंग में रंगे हुए हैं। उनके कार्यकर्ता और दोस्त सभी वहां मौजूद हैं। इस दौरान तेजप्रताप लालू यादव के अंदाज में एक पुलिसकर्मी को बुलाते हैं और उसे डांस करने के लिए कहते हैं।
पति के नखरे देख तंग आ गई थी महिला, प्रेमी के साथ पहुंची होटल, हालत देख परिवार वाले देने लगे जान से मरने की धमकी
देखें video
सामने आए वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि किस तरह विधायक तेजप्रताप दारोगा को पुकारते हैं, अरे दारोगा, अरे दीपक… फिर वह दारोगा से कहते हैं, मैं एक गाना बजाता हूं और तुम्हें उस पर डांस करना है। यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं। इसके बाद तेजप्रताप कहते हैं, ‘बुरा मत मानना, होली है, अगर डांस नहीं करोगे तो सस्पेंड हो जाओगे।’ तेजप्रताप के कहने पर दारोगा ने भी सबके सामने डांस किया और खुद तेजप्रताप ने गाना भी गाया।
तेजप्रताप यादव का यह वीडियो सामने आने के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस वीडियो पर कहा कि अब बिहार में ऐसी हरकतों के लिए कोई जगह नहीं है।
जेडीयू नेता का बयान Tej Pratap Yadav
राजीव रंजन ने कहा, “जंगलराज का दौर खत्म हो चुका है, लेकिन लालू जी के पहले शहजादे की हरकतें देखिए। वह एक पुलिसवाले को नाचने का आदेश दे रहे हैं और न मानने पर कार्रवाई की धमकी दे रहे हैं। लालू परिवार के लोगों को समझना होगा कि बिहार अब बदल चुका है। बदलते बिहार में ऐसी हरकतों के लिए कोई जगह नहीं है।”
बीजेपी ने भी साधा निशाना
तेज प्रताप यादव के इस वीडियो के सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “जैसा बाप वैसा बेटा। पहले पिता तत्कालीन सीएम के तौर पर कानून को अपने इशारों पर नचाते थे और बिहार को जंगलराज में बदल दिया था। अब बेटा सत्ता से बाहर होने के बावजूद धमकी और दबाव के जरिए कानून और कानून के रखवालों को अपने इशारों पर नचाने की कोशिश करता है। न नाचने पर पुलिसवालों को सस्पेंड करने की धमकी देता है। इससे पता चलता है कि आरजेडी जंगलराज में विश्वास करती है। अगर वे गलती से भी सत्ता में आ गए तो कानून तोड़ देंगे और कानून के रखवालों को नचाएंगे। यह तो ट्रेलर है। इसलिए उन्हें सत्ता से दूर रखना जरूरी है।”