India News (इंडिया न्यूज), Tej pratap yadav : अगले साल यानी 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में अभी देरी है। कहा जा सकता है कि अभी कहीं से भी विधानसभा चुनाव का कोई संकेत नहीं दिख रहा है। लेकिन राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी सीट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने महुआ विधानसभा सीट पर अपना दावा ठोका है। तेज प्रताप पहले भी महुआ सीट से चुनाव जीत चुके हैं। नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार में उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था।
मानसिक बीमारी से गुजर चुके हैं विवेक ओबेरॉय, ऐसे होते हैं शुरुआती लक्षण, छलका दर्द!
‘महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैं ही लडूंगा’
आरजेडी नेता तेजप्रताप रविवार को हाजीपुर में थे. वे हाजीपुर के जौहरी बाजार में एक अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात की। एक सवाल के जवाब में तेजप्रताप ने कहा कि मैं वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगा. चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने महुआ में सड़क बनवाई, अस्पताल बनवाया, महुआ का विकास किया। अगर हम चुनाव नहीं लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा?