India News(इंडिया न्यूज़)Bihar Politics: राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को रोहतास में मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और उनके परिवार का पूरा इतिहास भ्रष्टाचार से भरा हुआ है। ऐसे में तेजस्वी यादव दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं। दरअसल, तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर ‘डीके टैक्स’ लेने का आरोप लगाया था, जिस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह जगजाहिर है कि राजद के नेता सिर से पैर तक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

आरएलएम अध्यक्ष ने आगे कहा कि उनकी (तेजस्वी यादव) पूरी राजनीति दूसरों पर झूठे आरोप लगाने और अपनी बदनामी छिपाने पर आधारित है। कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार की सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार जनता के हित में अच्छा काम कर रही है। जबकि तेजस्वी यादव जनता को गुमराह करने और सत्ता हासिल करने के लिए बेबुनियाद बयानबाजी कर रहे हैं. उनका एकमात्र उद्देश्य सत्ता हासिल करना है।

दिल्ली में जयराम ठाकूर ने नड्डा से की मुलाकात, नए अध्यक्ष को लेकर की चर्चा

आरजेडी का इतिहास जनता के सामने है- उपेंद्र कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता को आरजेडी के पिछले कार्यकाल के भ्रष्टाचार और कुशासन को कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आरजेडी का इतिहास जनता के सामने है। जिनका पूरा परिवार भ्रष्टाचार और घोटालों में लिप्त है, वे एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, जनता अब जागरूक हो चुकी है और सच्चाई समझ चुकी है।

इससे पहले गुरुवार को उपेंद्र कुशवाहा ने भारत गठबंधन पर भी हमला बोला था। उन्होंने कहा कि भारत गठबंधन में शामिल सभी दलों की दोस्ती स्वार्थ के आधार पर है। अलग-अलग दलों के नेता अलग-अलग बयान देते हैं, इसलिए स्वाभाविक रूप से सिर-फुटौव्वल की स्थिति पैदा होती है। एक तरफ लालू यादव भारत गठबंधन का नेतृत्व ममता बनर्जी को देने की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव कहते हैं कि भारत गठबंधन है ही नहीं।

IND vs ENG:इस खिलाड़ी से क्यों डर रहे हैं चहल?पहले ही मैच में रच सकता है इतिहास, कारनामे जान रह जाएंगे हैरान