India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार की राजनीति में इन दिनों तेजस्वी यादव के इर्द-गिर्द सियासी हलचल तेज हो गई है। राजधानी पटना में आरजेडी की ओर से जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ यह संदेश दिया गया है कि “2025 में तेजस्वी आएंगे।” पोस्टरों में यह भी लिखा है कि तेजस्वी यादव पुलिसिया दमन से बिहारवासियों को मुक्ति दिलाएंगे।
मोकामा टाल का कुख्यात अपराधी बबलू यादव गिरफ्तार, पुलिस ने सेमी राइफल और 63 कारतूस किए बरामद
पोस्टर पर लिखी ऐसी बात
इन पोस्टरों के जरिए एक स्पष्ट सियासी हमला नीतीश कुमार की सरकार पर किया गया है, जिनके पास गृह विभाग है। पोस्टरों में यह संदेश दिया गया है कि राज्य में पुलिस आम जनता के खिलाफ अत्याचार कर रही है। इसके उदाहरण के तौर पर मुजफ्फरपुर के कांटी थाना में युवक की मौत, मधुबनी में मौलवी की पिटाई और पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की घटनाओं का उल्लेख किया गया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद बिहार में एनडीए अपनी जीत को लेकर उत्साहित है, लेकिन आरजेडी इन पोस्टरों के जरिए यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि बिहार में अब बदलाव की बयार बहने वाली है। पोस्टरों में यह भी लिखा है कि “दिल्ली झांकी है, बिहार बाकी है” और महागठबंधन की सरकार का दावा किया गया है।
जनता को दिया ऐसा संदेश
आरजेडी ने यह संदेश भी दिया है कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब अचेतन अवस्था में हैं और उन्हें यह नहीं पता कि राज्य में क्या हो रहा है। इस सियासी तकरार के बीच अब सबकी नजरें आगामी विधानसभा चुनाव पर हैं, जिसमें तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश कर रहे हैं।