India News(इंडिया न्यूज),Tejashwi Yadav: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार की सियासत गरमा गई है और बयानों का दौर जारी है। लालू यादव के बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार किया है। तेजस्वी यादव ने कहा, ‘नीतीश कुमार को हमने दो बार बिहार का मुख्यमंत्री बनाया…यह सच्चाई है।’
13 पारियां, 5 सैकड़े, फानइल से पहले भारत के लिए दहशत बना ये ‘भारतीय’, घर में घुसकर मचा चुका है हाहाकार
‘हमने नीतीश को दो बार सीएम बनाया’
दरअसल, नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा था, ‘हम ही थे जिन्होंने तुम्हारे पिता को बनाया था…’ नीतीश के इस तंज पर अब तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। तेजस्वी ने कहा, ‘कल सदन में नीतीश कुमार ने जो बयान दिया था कि उन्होंने लालू जी को मुख्यमंत्री बनाया, उसे भूल जाइए।’
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को यह जान लेना चाहिए कि उनसे पहले हमारे पिता जी दो बार विधायक और एक बार सांसद बन चुके थे, यही सच्चाई है। लालू जी ने कई लोगों को प्रधानमंत्री बनाया है। इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि मैंने ही उन्हें (नीतीश कुमार) दो बार सीएम बनाया और उनकी पार्टी को बचाया…यह असली हकीकत है। इस दौरान तेजस्वी ने नीतीश कुमार को रिटायर्ड अफसरों वाला थका हुआ मुख्यमंत्री भी बताया।
नीतीश ने विधानसभा में लालू- नीतीश पर बोला था हमला
मालूम हो कि इससे पहले बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला था। नीतीश ने कहा था कि जब हम आए थे तब राज्य की क्या स्थिति थी?
शाम को कोई घर से बाहर नहीं निकल सकता था। इस दौरान नीतीश ने कहा था कि आप (विपक्ष) लोगों को कुछ नहीं पता। इन मीडिया वालों से पूछिए, उन्हें जरूर पता होगा। इस दौरान जब तेजस्वी ने सीएम नीतीश का विरोध किया तो नीतीश ने उन्हें डांटा। नीतीश ने कहा कि आप लोगों ने दो बार गड़बड़ी की,इसलिए आपको हटा दिया गया।