India News (इंडिया न्यूज), Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शेखपुरा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने नीतीश कुमार और उनकी सरकार को घेरते हुए कहा कि बिहार में विकास की राह रिटायर्ड अधिकारियों की फौज के कारण रुक गई है। तेजस्वी ने कहा कि राज्य में शिक्षा माफियाओं का केंद्र नालंदा बन चुका है और इस समस्या के समाधान के लिए कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि हर पेपर लीक घटना में नालंदा के माफियाओं का हाथ होता है, और इस पर सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।
नगर पालिका का जोरदार एक्शन, अतिक्रमण पर चला जेसीबी का पंजा
नीतीश कुमार पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने आंदोलन कर रहे बीएससी परीक्षा के अभ्यर्थियों पर पुलिस लाठीचार्ज की भी निंदा की और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के इशारे पर पुलिस ने यह कार्रवाई की, जो बिल्कुल गलत है। तेजस्वी ने बिहार में विकास कार्यों में तेजी लाने का वादा किया और राज्य को बेहतर भविष्य की ओर ले जाने की बात कही। उन्होंने दावा किया कि 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को हराकर इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।
कई वादे को तेजस्वी ने गिनवाया
अपनी पार्टी के घोषणापत्र पर तेजस्वी ने भी बात की। उन्होंने वादा किया कि अगर राजद की सरकार बनती है, तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाएगा और 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी शिक्षकों के अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष करेगी।
इंदौर में इलेक्ट्रिक बसों का इंतजार, चार्जिंग स्टेशन न होने के कारण रुका संचालन