India News Bihar (इंडिया न्यूज़),Tejashwi Yadav: लालू यादव के करीबी कहे जाने वाले श्याम रजक ने गुरुवार (22 अगस्त) को एक बार फिर आरजेडी से इस्तीफा दे दिया है। उनके पार्टी छोड़ने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर वो चले गए तो कोई बड़ी बात नहीं है, चुनाव आ रहे हैं। जहां गए हैं, अच्छे से रहें। इसमें क्या कहना है? उन्होंने कहा कि क्या करना है इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
Also Read : Bihar politics: बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर CM नीतीश पर भड़के तेजस्वी,कहा- ’15 साल पहले की नहीं, …’
श्याम रजक पर क्या बोले तेजस्वी यादव?
आरजेडी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक के पार्टी से इस्तीफा देने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने साफ कहा कि चुनाव हैं, सब अपना-अपना देखते हैं, लोग आते-जाते रहते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या जेडीयू ने चुनाव को लेकर ऐसा किया है, तो तेजस्वी ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है।
जेडीयू वो नहीं कर रही जो हमने किया है। दरअसल कयास लगाए जा रहे हैं कि आरजेडी छोड़ने के बाद श्याम रजक जेडीयू में जा सकते हैं, क्योंकि पहले भी जब उन्होंने आरजेडी छोड़ी थी तो जेडीयू में ही शामिल हुए थे।
1995 में श्याम रजक ने थामा राजद का दामन
बता दें कि आरजेडी ने श्याम रजक को पहली बार 1995 में टिकट दिया था। तब वे विधायक भी बने थे। लंबे समय तक आरजेडी में रहने के बाद 2009 में वे जेडीयू में शामिल हो गए थे। सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें जेडीयू में मंत्री भी बनाया था, लेकिन बाद में वे जेडीयू छोड़कर फिर 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले अगस्त 2020 में आरजेडी में शामिल हो गए थे। उन्हें यहां काफी उम्मीदें थीं, लेकिन पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय महासचिव का पद देकर छोड़ दिया. अब जब श्याम रजक को आरजेडी में बात बनती नहीं दिखी तो उन्होंने एक बार फिर आरजेडी को अलविदा कह दिया।