India News (इंडिया न्यूज),Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासत की सरगर्मी बढ़ती जा रही है। वहीँ ऐसे में लालू परिवार पर मुसीबतों का भंडार टूट पड़ा है। वहीँ अब बिहार के कुढ़नी में हुए दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर राज्य की सियासत में भूचाल आ गया है, ये वो मामला है जिसके बारे में सुनते ही पूरे लालू परिवार के पसीने छूटने लगता हैं। वहीँ अब इस मुद्दे के बीच आज डिप्टी सीएम विजय सिन्हा मुजफ्फरपुर पहुंचे। उन्होंने डीएम और एसएसपी के साथ कुढ़नी और तुर्की मामले की समीक्षा बैठक की। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला और पुराने केस की फाइल खोलने का आदेश दिया।
अपने जिगरी यार के लिए ट्रंप ने ICC के 4 जजों को बनाया भिखारी, दी ऐसी सजा, सुन दंग रह गए लोग
तेजस्वी पर साधा निशाना
इस दौरान तेजस्वी पर निशाना साधते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि अगर नेता प्रतिपक्ष अपनी भूमिका सही से निभाए तो सरकार भी बेहतर काम करती है, लेकिन तेजस्वी किस तरह के नेता प्रतिपक्ष हैं? जब मैं नेता प्रतिपक्ष था और तेजस्वी डिप्टी सीएम थे, तब मुजफ्फरपुर में राहुल सहनी की हत्या हुई थी। उस मामले में आरजेडी विधायक और तत्कालीन मंत्री इसराइल मंसूरी का नाम आया था। तेजस्वी की सरकार थी, उन्होंने अपने मंत्री को कैसे बचाया?
गुनाहगारों को बचाया
इतना ही नहीं इस दौरान विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी अगर उस समय उन पर कार्रवाई करते तो अपराधियों को कड़ा संदेश जाता, लेकिन उन्होंने अपने मंत्री को बचा लिया और आज जिले में अपराध की स्थिति बदतर हो गई है। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने एसएसपी को उक्त केस को फिर से खोलने का आदेश दिया है। उन्होंने साफ कहा कि कांटी में राहुल सहनी की हत्या का केस फिर से खोला जाना चाहिए।
जानिए क्या है मामला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मार्च 2023 में कांटी थाना क्षेत्र के कोठिया इलाके में राहुल सहनी को गोली मार दी गई थी। इस मामले में तत्कालीन मंत्री इसराइल मंसूरी का नाम आया था, लेकिन उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं हुआ था। तब तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने इस मामले को विधानसभा में उठाया था, जिस पर खूब राजनीति हुई थी।