India News (इंडिया न्यूज)Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव में भले ही कई महीने बाकी हों, लेकिन सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। एक-दूसरे पर वार-पलटवार करने की होड़ मची हुई है। भाजपा अपने सहयोगियों को एकजुट कर महागठबंधन को मात देने की कोशिश कर रही है, वहीं विपक्षी दल भी कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और धार्मिक कथावाचक बागेश्वर बाबा के बिहार दौरे को लेकर उन्हें खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि इस बार भले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आमंत्रित किया जाए, लेकिन बिहार की जनता उन्हें सबक सिखाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अकेले सबकी हालत खराब कर दी है।
महिला कांस्टेबल मर्डर केस में आरोपी पति गिरफ्तार, पूरी चौकसी और शातिराना अंदाज में दिया था वारदात को अंज़ाम, फिर भी खुल गई पोल
बिहार में भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं
एक निजी न्यूज़ चैनल से बातचीत में तेजस्वी यादव ने 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया कि बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं है. उनके पास हिंदू-मुस्लिम, मंदिर मस्जिद के अलावा कोई मुद्दा नहीं है। लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। जनता नीतीश सरकार से मुक्ति चाहती है। मुझे जनता पर पूरा भरोसा है। इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। बीजेपी चाहे तो अपनी ए टीम, बी टीम, सी टीम, डी टीम, ई टीम… ए से लेकर जेड टीम बिहार भेज सकती है। वो चाहे तो ट्रंप और पुतिन को बुला सकती है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। चुनाव के नतीजे आने पर पता चल जाएगा।
बिहार चुनाव को लेकर कही ये बात Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार समाजवादियों का राज्य है। हम महात्मा गांधी के विचारों को मानते हैं और सबको जोड़ने में विश्वास रखते हैं। हमने बड़े-बड़े आंदोलन भी देखे हैं। जवान हैं, लेकिन जुबान नहीं। हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं। जब हमने नौकरियों की बात की, तो हमने वो करके दिखाया। नीतीश कुमार ने जिसे असंभव बताया, वो हमने करके दिखाया। इस बार बिहार में महागठबंधन की ही सरकार बनेगी।