India News (इंडिया न्यूज)Tejashwi Yadav: तेजप्रताप अनुष्का मामले को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को अपने बड़े बेटे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अब उनके छोटे भाई और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी तेजप्रताप यादव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
‘परिवार से कोई मतलब नहीं’, लालू यादव ने अपने ‘बड़े लाल’ को RJD से निकाला, कल ही तेजप्रताप ने रिलेशनशिप में होने का फोड़ा था बम
तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें न तो ये सब पसंद है और न ही हम इसे बर्दाश्त करते हैं। जहां तक मेरे बड़े भाई की बात है तो वो बालिग हैं और उन्हें जो भी फैसला लेना है, वो करने का अधिकार है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनके बारे में जो कहा है, वो सार्वजनिक हो चुका है। वो अपनी निजी जिंदगी में क्या कर रहे हैं, किसी से पूछकर नहीं करते। ये बात हमें आपके जरिए ही पता चली है।
दरअसल, लालू यादव ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना सामाजिक न्याय के लिए हमारे सामूहिक संघर्ष को कमजोर करती है। बड़े बेटे की गतिविधियां, सार्वजनिक आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कार के अनुरूप नहीं है। इसलिए उपरोक्त परिस्थितियों के कारण मैं उन्हें पार्टी और परिवार से निष्कासित करता हूं।
नेता प्रतिपक्ष से जब इस पूरे मामले पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनके बारे में जो कुछ कहा है, वह सार्वजनिक हो चुका है। यानी वह अपने पिता के फैसले से सहमत हैं और उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
परिवार और पार्टी के लिए नई मुसीबत
बता दें कि लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव हमेशा अपने उटपटांग बयानों और उलटी -सीधी हरकतों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार अनुष्का यादव के साथ उनकी प्रेम कहानी ने फिर से उनके परिवार और पार्टी को विवादों के कठघरे में ला खड़ा कर दिया है। हालांकि कुछ लोग इसे उनकी निजी जिंदगी का एक पहलू भर मान रहे हैं, लेकिन एक पार्टी और खासकर विधायक का बड़ा चेहरा होने के नाते यह सिर्फ निजी मामला नहीं रह जाता।