India News (इंडिया न्यूज),Bihar Chunav: बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, वहीँ पक्ष-विपक्ष अब एक दूसरे पर हमलावर हैं। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को अशुभ कहने से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उनके पीए पर आईजीआईएमएस में बेड बेचने का आरोप लगाया था। उन्होंने यह आरोप मुजफ्फरपुर कांड के पीड़ित परिवार से मिलने जाते समय लगाया था। वहीँ अब इन्होने चिराग पासवान पर भी जबरदस्त निशाना साधा।
चिराग को बताया लोभी
इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सत्ता का लालची भी बता दिया। जिसके चलते उन्होंने कहा कि ये लोग NDA और सरकार में हैं। इसके बावजूद इन्हें सरकार को पत्र लिखना पड़ रहा है। तेजस्वी ने इस दौरान नसीहत भी दे डाली और कहा कि, बेहतर होगा कि ये सरकार छोड़ दें, लेकिन ये ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि ये लालची लोग हैं।
चिराग को दी नसीहत
इतना ही नहीं इसके बाद तेजस्वी ने कहा, “गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले और मगरमच्छ के आंसू बहाने वाले, पार्टी के विघटन और परिवार में दरार पैदा करने वालों को भूल गए। अपने पिता के अपमान को भूल गए। चिराग जी! मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आपके पत्र का जवाब नहीं देने वाले हैं। वहीँ फिर मुजफ्फरपुर की घटना के संदर्भ में चिराग ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्यायिक जांच की भी मांग की है।