India News (इंडिया न्यूज),Tejaswi Yadav: वक्फ संशोधन विधेयक पर चल रही सियासत के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी ने कहा कि अगर हमारी सरकार आई तो हम वक्फ बिल को बिहार में लागू नहीं होने देंगे, इसे कूड़ेदान में फेंक देंगे। वक्फ संशोधन विधेयक को असंवैधानिक बताते हुए तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के लोग ध्रुवीकरण की राजनीति कर देश को बांटना चाहते हैं। वे बेरोजगारी, पलायन, गरीबी, शिक्षा जैसे असल मुद्दों से ध्यान भटकाकर राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं।
CM Yogi के इस शहर को मिट्टी में मिलाकर रख देंगे ट्रंप, एक-एक पाई के तरसेंगे लोग
BJP ‘नागपुरिया कानून’ थोपना चाहती है’ Tejaswi Yadav
आरएसएस और भाजपा को संविधान विरोधी बताते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लगातार संविधान का उल्लंघन हो रहा है। हम पूरे देश में नागपुरिया कानून लागू करना चाहते हैं। हम सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखने वाले लोग हैं। हम सिद्धांतों की राजनीति करते हैं। सत्ता में रहें या न रहें, हमने अपनी विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया। साथ ही हम इस लड़ाई को जारी रखेंगे।
नीतीश और चिराग पर भी साधा निशाना
इस बिल का समर्थन करने के बाद खुद को धर्मनिरपेक्ष कहने वाली पार्टियां और नेता बेनकाब हो गए हैं। जिससे पता चलता है कि ये लोग अपने स्वार्थ के लिए राजनीति करते हैं। ये देश के लिए राजनीति नहीं करते। अब कोई कितना भी औचित्य दे दे, कुछ नहीं होने वाला है। जिस तरह आरक्षण की लड़ाई कोर्ट में लड़ी जा रही है। उसी तरह आरजेडी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी मुस्लिम, दलित, पिछड़े लोगों को मुख्यधारा से दूर रखना चाहती है। बीजेपी की असली साजिश यही है। बीजेपी ने 65 फीसदी आरक्षण के साथ भी यही किया। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी मंडल के हिंदू और मुस्लिम को अलग करना चाहती है।