India News (इंडिया न्यूज), Tejaswi Yadav: किशनगंज में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज किशनगंज के सर्किट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर को लेकर उनके बयान की कड़ी निंदा करते हैं।

भाजपा के चरित्र पर की टिप्पणी

तेजस्वी यादव ने कहा, “आरएसएस और भाजपा का चरित्र ही देश के महापुरुषों के प्रति घृणा से भरा हुआ है। इन लोगों के पास ना तो कोई महापुरुष हैं, ना ही स्वतंत्रता संग्राम में इनका कोई योगदान है।” तेजस्वी ने आगे कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने लाखों लोगों को सम्मान और समानता का अधिकार दिया और समाज में घृणा को समाप्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा और आरएसएस महापुरुषों की छवि को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।

Rajasthan Accident: जोरदार ब्लास्ट! ग्लेंडर मशीन से लोहे का ड्रम काटते समय हुआ हादसा, लोगों में फैली दहशत

किशनगंज में बढ़ते अपराध की स्थिति पर सवाल किए जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है, “यह क्रिमिनल डिसऑर्डर बन चुका है, पुल-पुलिया गिरने लगी है, इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह से टूट चुका है।” उन्होंने नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा को अलविदा यात्रा करार दिया और तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार का यह अंतिम चुनाव है, जैसा कि उन्होंने पहले कहा था।

वक्फ संशोधन बिल का किया विरोध

इसके अलावा, तेजस्वी ने वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया और कहा कि इस पर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में किए गए वादे को याद करते हुए कहा कि सीमांचल डेवलपमेंट काउंसिल का गठन उनकी सरकार बनने पर जरूर किया जाएगा, हालांकि नीतीश कुमार की सरकार के कारण यह कार्य अधर में रहा। तेजस्वी यादव ने अपनी सरकार बनने पर महिलाओं के लिए ‘मां बहिन मान योजना’ का ऐलान किया, जिसके तहत बिहार की हर महिला को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, 200 यूनिट बिजली मुफ्त और सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन बढ़ाकर 1500 रुपये करने का वादा भी किया।

भारत का 9000 करोड़ खाकर विदेश में कैसी जिंदगी जीता है विजय माल्या? घर का पता हुआ लीक, अंदर का नजारा देखकर कुबेर देवता भी भौचक्के रह जाएंगे