India News (इंडिया न्यूज),Bihar Chunav: बिहार में विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक हैं ऐसे में सभी पार्टियां एक दूसरे को मात देने के लिए चुनावी रणनीति बनाने में जुट गईं हैं। वही इसी बीच पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव का एक बड़ा बयान सामने आया है,वहीँ इनके इस बयान ने तेजस्वी यादव की टेंशन को दुगना कर दिया है। दरअसल, गुरुवार 22 मई, 2025 को उन्होंनेकहा कि कांग्रेस के बिना एनडीए को नहीं हराया जा सकता। बिहार चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ने की जरूरत है, तभी हम सफल हो सकते हैं।

अपरा एकादशी पर बन रहे 4 शुभ योग, इस कथा को पढ़ने से मिलेगा कई गुना लाभ! तुरंत बनने लगेंगे बिगड़े काम भी, नोट कर लें शुभ मुहूर्त

कांग्रेस के बिना…,

इतना ही नहीं इनके अलावा मुकेश सहनी यह दावा कर रहे हैं कि महागठबंधन की सरकार बनने पर वो उपमुख्यमंत्री होंगे वहीँ अब इसे लेकर निर्दलीय सांसद ने कहा, “यह उनकी अपनी व्यक्तिगत राय है। वो नेता हैं और उनको अधिकार है अपनी मांग रखने का, मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं और मैं इतना ही कह सकता हूं कि कांग्रेस के बगैर एनडीए को नहीं हराया जा सकता है। सभी जाति, धर्म, वर्ग का कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रति सम्मान है। एसटी, एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, ऊंची जाति के लोग हों, सभी की उम्मीदें राहुल गांधी हैं।

राहुल का मांग रहे साथ

वहीँ फिर बिहार चुनाव को लेकर पप्पू यादव ने आगे कहा कि बिहार का चुनाव हमें राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ने की जरूरत है, तभी हमें सफलता मिलेगी। आज राष्ट्र के सवाल पर या स्वाभिमान के सवाल पर, युवाओं के मुद्दों पर सभी की उम्मीद राहुल गांधी बन गए हैं। बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच सांसद पप्पू यादव ने कहा कि 15 साल तक आरजेडी और 20 साल तक एनडीए सत्ता में रही, दोनों ने मिलकर बिहार को बर्बाद कर दिया। आज बिहार में स्वास्थ्य विभाग सबसे बदतर स्थिति में है। कहीं अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन तो कहीं एमआरआई नहीं है।

अपरा एकादशी पर बन रहे 4 शुभ योग, इस कथा को पढ़ने से मिलेगा कई गुना लाभ! तुरंत बनने लगेंगे बिगड़े काम भी, नोट कर लें शुभ मुहूर्त