India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election Result 2025: राजधानी पटना पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रचंड जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की खूबसूरती यही है कि जनता ही मालिक है और वही फैसला करती है। जनता जिसे चाहती है, उसे सत्ता में लाती है। उन्होंने स्वीकार किया कि 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बन रही है, लेकिन उम्मीद जताई कि पार्टी अपने वादों को पूरा करेगी और जुमलेबाजी तक सीमित नहीं रहेगी।

Delhi Election Result 2025: कौन बनेगा दिल्ली का अगला CM? 10 दिन में हो सकता है ऐलान, चर्चा में ये 5 दावेदार

बीजेपी पर किया पलटवार

इसके अलावा, तेजस्वी यादव ने बीजेपी नेताओं के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें कहा गया था कि “दिल्ली झांकी है, बिहार अभी बाकी है।” उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि यह बिहार है और यहां बीजेपी को बहुत कुछ समझाना पड़ेगा। बिहार की जनता जागरूक है और अपने अधिकारों को अच्छी तरह जानती है। आगामी विधानसभा चुनावों में जनता ही तय करेगी कि किसे सत्ता में बैठाना है और किसे बाहर करना है।

58 साल में तीसरी बार वापमंथ और समाजवादियों के गढ़ में BJP ने मारा धमाका, जानें पूरा चुनावी इतिहास