India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime News:बिहार के गया जिले में बीती रात पांच कार एजेंसियों में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। सभी शोरूम के लॉकर तोड़कर लाखों रुपये की नकदी लेकर चोर फरार हो गए। घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।
कहां-कहां हुई चोरी
मिली जानकारी के अनुसार, चोरी की ये घटनाएं जिले के मगध यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के मटिहानी में स्थित टोयोटा कम्पनी के बुद्धा टोयोटा शोरूम, बोधगया थाना क्षेत्र के दोमुंहान में मारुति सुजुकी के कारलो नेक्सा व कारलो एरिना शोरूम, धनावा के पास स्थित किया कम्पनी के राज किया शोरूम और मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के हवाईअड्डा के पास स्थित डीएमसी शोरूम में हुईं। ये सभी शोरूम डोभी गया एनएच 83 पर स्थित हैं। घटना की सूचना मिलते ही बोधगया एसडीपीओ सौरभ जायसवाल और सीटी एसपी रामानंद कुमार कौशल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शोरूम के कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
बीच रोड पर पिट गए नेताजी, खींंचते-खींचते एसपी ऑफिस लेकर गई महिला, जानें क्या है पूरा मामला
City SP ने दी प्रतिक्रिया
सीटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि एक ही रात में पांच शोरूम में चोरी की यह घटना किसी संगठित गिरोह द्वारा अंजाम दी गई प्रतीत होती है। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। वहीं शोरूम कर्मचारियों से चोरी की गई राशि का आकलन किया जा रहा है। पुलिस की तफ्तीश जारी है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है। गया पुलिस इस घटना के बाद हाई अलर्ट पर है और जिले में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।