India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के सियासी माहौल में एक बार फिर हलचल मच गई है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा ऑफर दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि नीतीश कुमार वापसी करना चाहते हैं, तो उनके लिए आरजेडी के दरवाजे हमेशा खुले हैं।

नीतीश कुमार पर साधा निशाना

लालू ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार अगर लौटते हैं, तो हम उन्हें माफ कर देंगे और साथ में काम करेंगे। इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं। लालू यादव के इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पलटवार किया है। बीजेपी के नेताओं ने कहा कि अब नीतीश कुमार को लालू और तेजस्वी यादव के साथ गठबंधन की कोई इच्छा नहीं हो सकती।

Bihar Governor: आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के नए राज्यपाल की ली शपथ, CM नीतीश भी रहे मौजूद

बीजेपी ने इसे लालू का सपना करार दिया और कहा कि अब नीतीश कुमार के लिए रास्ता अलग है। इससे पहले, आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने भी संकेत दिए थे कि अगर जेडीयू बीजेपी से अलग हो जाता है, तो वे फिर से नीतीश कुमार के साथ गठबंधन करने को तैयार हैं। भाई वीरेंद्र ने यह भी कहा कि बिहार में सियासी खेल कभी भी बदल सकते हैं।

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर दिया बड़ा बयान

वहीं, तेजस्वी यादव ने भी अपने बयान में कहा कि नए साल में नीतीश कुमार की सरकार की विदाई तय है। उन्होंने यह भी दावा किया कि बिहार में अब एक नई सरकार आएगी, जो जनता की जरूरतों के प्रति संवेदनशील होगी। तेजस्वी ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार का समय अब खत्म हो चुका है और उनके जाने का वक्त आ गया है।

Chess Champion D Gukesh से मिलने पर बोले Gautam Adani “नई पीढ़ी को प्रेरित कर रहे…” | India News