India News (इंडिया न्यूज),Sheikhpura Sadar Hospital:शेखपुरा सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। अस्पताल परिसर स्थित विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण दो नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत हो गई। दो दिनों के भीतर हुई इन घटनाओं ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

रविवार और सोमवार को मासूमों ने तोड़ा दम

रविवार को एक नवजात को गंभीर हालत में एसएनसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अभिषेक रंजन अस्पताल में मौजूद नहीं थे। समय पर सही इलाज न मिलने के कारण मासूम ने दम तोड़ दिया। वहीं, सोमवार को भी इसी तरह की घटना हुई, जब एक अन्य नवजात की तबीयत बिगड़ने पर उसे एसएनसीयू लाया गया, लेकिन डॉक्टर की गैरमौजूदगी ने उसकी जान ले ली। दोनों मृत नवजात अरियरी प्रखंड के अलग-अलग गांवों से थे।

UP में 20 फरवरी को लेकर मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी, इन जिलों में अलर्ट

6 डॉक्टरों से मांगा गया स्पष्टीकरण

शेखपुरा सदर अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही नई बात नहीं है। मरीजों के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर अक्सर ड्यूटी से गायब रहते हैं, जिससे गंभीर मरीजों की जान पर बन आती है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (एसीएमओ) डॉ. अशोक कुमार ने छह डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही उनकी लापरवाही को देखते हुए एक-एक दिन का वेतन कटौती करने का निर्देश दिया गया है।

बार-बार हो रही लापरवाही

शेखपुरा सदर अस्पताल में लापरवाही की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन दोषी डॉक्टरों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। सरकारी अस्पतालों पर निर्भर रहने वाले आम लोग इस लापरवाही के चलते परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि दोषी डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।